As Sushant Singh Rajput, we have not only lost a good person and a capable actor, but have also lost a capable child like every parent wants. Because when a person wishes for a perfect child, then by combining all those qualities together, he becomes a person like Sushant. Which made him proud for his parents everywhere from studies to career. At the age of only 34 years, Sushant had achieved everything that most people in his desire to attain are younger. Work, money, career growth, glamor, family support were all with Sushant. Then what can cause depression? This question is very common to come to mind. Come, let's understand depression today.
सुशांत सिंह राजपूत के रूप में हमने एक अच्छा इंसान और काबिल ऐक्टर ही नहीं खोया है बल्कि हर पैरंट्स की चाहत जैसा काबिल बच्चा भी खोया है। क्योंकि कोई भी इंसान जब एक पर्फेक्ट बच्चे की कामना करता है तो उन सभी खूबियों को एक साथ जोड़कर सुशांत जैसा इंसान बनता है। जो पढ़ाई से लेकर करियर तक हर जगह अपने पैरंट्स के लिए गर्व का कारण बना। -मात्र 34 साल की उम्र में सुशांत ने वो सबकुछ हासिल कर लिया था, जिसे पाने की चाहत में ज्यादातर लोगों की पूरी उम्र छोटी पड़ जाती है। काम, पैसा, करियर ग्रोथ, ग्लैमर, फैमिली सपॉर्ट सब था सुशांत के पास। फिर आखिर उन्हें किस बात का डिप्रेशन हो सकता है? यह सवाल मन में आना बहुत सामान्य-सी बात है। आइए, आज डिप्रेशन को ही समझते हैं ।
#SushantSinghRajputDepression #DepressionHormone